Menu
blogid : 23173 postid : 1318829

वे अपराध या खेद का बोझ लिए जीते है।

Mausim
Mausim
  • 6 Posts
  • 1 Comment

कई लोगों को अतीत में की गई गलतियों के कारण अपराध या खेद का बोझ लिए जीते है।

यह खुद के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता  है। वह अपना सामान्य जीवन नहीं जी सकते। पिछली गलतियों को संपूर्ण जीवन भर याद रखते है।  हर वक्त यही याद आता है की बुरे कर्म का बुरा नतीजा निकलता है और यह सूत्र हमेशा बुरे का ही अंजाम देता है।


यह सूत्र यह भी संकेत देता है कि हमें अच्छे कार्य करना चाहिए।

हम अपने पिछले अतीत को तो नहीं बदल सकते लेकिन इसकी लेकिन इसके निगेटिव परिणाम को अवश्य बदल सकते हैं या समाप्त किया जा सकता  हैं।100920144369


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh